विवाह संस्कार के अवसर पार बामसेफ को राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन निधी दिया|
बालाघाट प्रती :- दिनांक 17/5/2024 को ग्राम भाण्डामुर्री जिला बालाघाट में आयुष्मान अशोक चौरे जिला संयोजक राष्ट्रीय मूलनिवासी ग्राम रक्षक (कोटवार) संघ इसके बड़े बेटे विशाल चौरे के विवाह संस्कार के अवसर पर माननीय आदित्य चौरे बामसेफ प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ को 5000/- पांच हजार रुपए राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन निधि दिया गया साथ में उपस्थित थे मान्य. सुनील घोड़ेसवार जिला महासचिव बामसेफ बालाघाट, मान्य. भुवनेश्वर पटेल जिला संयोजक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बालाघाट, मान्य. प्रफुल्ल मेश्राम तहसील उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी ग्राम रक्षक (कोटवार) संघ तहसील लालबर्रा, मान्य. प्रितम मेश्राम तहसील संयोजक बुद्धिष्ट इंटरनेशनल नेटवर्क तहसील किरनापुर बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा परिवार कि ओर से हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं
0 Response to "विवाह संस्कार के अवसर पार बामसेफ को राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन निधी दिया|"
एक टिप्पणी भेजें