भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के उमेदवारी एडवोकेट वीरेंद्र जयस्वाल का नामांकन दाखल.
भंडारा (प्र.नि. जनता की आवाज) :- अखिल भारतीय ओबीसी हिंदू संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र जयस्वाल इन्होनेएडवोकेट वीरेंद्र जयस्वाल इन पुणे दस बजे गोंदिया मुर्दोली के वाघदेव मंदिर मे पूजा अर्चना के पश्चात अपने हजारो कार्यकर्ते के साथ भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित उमेदवार के तोर पर भंडारा चुनाव निर्णय अधिकारी श्री योगेश कुंभेजकर साहेब को अपना उमेदवारी नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखल करते ही ,ओ.बी.सी.हिंदु बहुजन संघटन के हजारो कार्यकर्तों में जोस और खुशी की भावना नजर आयी.
0 Response to "भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के उमेदवारी एडवोकेट वीरेंद्र जयस्वाल का नामांकन दाखल."
एक टिप्पणी भेजें