डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के मूर्ती को गर्दन से अलग तोडणे वाले यूपी के युवक को संवैज्ञानिक शिक्षा देने की मांग की
लखनऊ :- आंबेडकर व्हाट्सअप ग्रुप मे यूपी के एन एम आकाश मो. क्र. ८४७६८८९५४९ यह युवक एव सहकारी मित्र के साथ शराब के नशे मे मिलकर रात को उसी गाव में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ती को तोडकर गर्दन से अलग कर दिया गया. साथ ही उसके एक मित्र बॉबी किंग जाटव नामक मो.न.७०१७५८०९५६ से पुरे व्हाट्सअप मीडिया ग्रुप पर भेज दिया गया साथ ही आंबेडकर व्हाट्सअप ग्रुप पर भी भेजा गया देखते ही कुछ आंबेडकरवादी ने बॉबी किंग जाटव युवक के मो.नं. ७०१७५८०९५६ पर पुचताच करने पर मेरे ही मित्र ने इन.एम. आकाश शराब के नशे मे मूर्ती तोडी गई और मैने ही नशे मे व्हाट्सअप ग्रुप मे डाल दिया,हमे ऐसा नाही करना चाहिये था महापुरुष के मूर्ती का हनन हम सभी माफी चाहते है ऐसा गुनाह करने वाले युवको का कहना है. लेकिन इसके पीछे राजनैतिक हाथ तो नही इनकी तैहकीकात करके संवैधानिक पे शिक्षा देने की अंबेडकर वादीयो ने मांग की है.
0 Response to "डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के मूर्ती को गर्दन से अलग तोडणे वाले यूपी के युवक को संवैज्ञानिक शिक्षा देने की मांग की"
एक टिप्पणी भेजें