अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी सामाजिक संघटना मौदा तालुका अध्यक्ष विनायक सहारे की नियुक्ति
नागपुर :- नागपुर जिला मौदा ग्राम के निवासी विनायक मारुति सहारे की नियुक्ति अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी सामाजिक संगठना ( संपूर्ण भारत ) के मौदा तालुका अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. यह नियुक्ति उनके सामाजिक सांस्कृतिक राजकीय क्षेत्र सर्वे अनुसार अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी सामाजिक संगठना ( संपूर्ण भारत ) के संस्थापक समाज सेवक श्रीकृष्ण देशभ्रतार इनके आदेश अनुसार संघटनाके राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जी भांबोरे ने की है. नियुक्ति आदेश उनके निवास स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं संविधान बचाओ समिति के भंडारा जिला अध्यक्ष अचल जी मेश्राम, श्री कृष्णा जी देशभ्रतार, गुरुलाल संतापे इनकी उपस्थिति में दिया. सामाजिक कार्य में विनायक सहारे रुचि रखते हैं, तालुका में अपंग, दिव्यांग, मूकबधिर, कर्ण बधिर, मतिमंद, निराधार एवं सामाजिक लोगों को जोड़कर संगठन बनाने का काम एवं सामाजिक क्षेत्र में शासन स्तर न्याय दिलाने का काम करेंगे. नियुक्ति होते ही मौदा तालुका मे जन चर्चा का विषय होकर अभिनंदन की वर्षा हो रही है.
0 Response to "अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी सामाजिक संघटना मौदा तालुका अध्यक्ष विनायक सहारे की नियुक्ति"
एक टिप्पणी भेजें