भगवान झुलेलाल के चरणों में नमन कर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने लिया आशीर्वाद
गोंदिया :- गोंदिया शहर में चेट्रीचंड्र उत्सव के पावन पर्व पर भगवान झुलेलाल के चरणों में नमन कर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक श्री जैन ने चांदनी चौक पर भगवान झुलेलालजी को माल्यार्पण कर भव्य शोभायात्रा का उत्साह के साथ स्वागत कर समाज बंधुओ को मिठाई बाटी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के साथ सर्वश्री शिव शर्मा, अशोक सहारे, भगत ठकराणी, गोपीचंद थावानी, साजनदास वाधवानी, इंद्रकुमार होतचंदानी, हरबक्श गुरनानी, मनोहर वालदे, हरिराम आसवानी, महेश आहूजा, राजेश दवे, नारायण चांदवानी, मनोहर आलवाणी, जीअनंदराम आयलानी, राजकुमार नोतानी, नानकराम अनवाणी, हरीश(चिकू)वाधवानी, गुड्डू चांदवानी, रिंकू आसवानी, मोटूमल चुगवानी, नरेश लालवानी, प्रकाश चिमनानी, श्याम खोड़ेचा, फत्तेचंद खटवानी, तोलाराम मानकानी, राकेश डोडवानी, दरयानोमल आसवानी, सुनील पटले, रौनक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु व नागरिक उपस्थित थे।
0 Response to "भगवान झुलेलाल के चरणों में नमन कर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने लिया आशीर्वाद"
एक टिप्पणी भेजें