अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी संघटन के भंडारा जिल्हा महासचिव पद पर राकेश डुंभरे की नियुक्ती
भंडारा :- स्थानिय शहर निवासी राकेश मोरेश्वर डुंभरे की नियुक्ती अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतीकारी संघटन के भंडारा जिल्हा महासचिव पद पर लेखी पत्र द्वारा की गई है .ये नियुक्ती भंडारा जिल्हा अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतीकारी संघटन के जिल्हा अध्यक्ष राजेश उके के सुझाव पर अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतीकारी संघटन के संस्थापक/ सचिव श्रीकृष्ण देशभ्रतार और अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतीकारी संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव भांबोरे की है .राजेश डुंभरे अपंग है. सामाजिक कार्य मे रुची रखते है .जिले मे अपंग, दिव्यांग ,मूकबधिर कर्णबधिर मतिमंद ,लोगो को जोडकर संघटन बनाने का काम करेंगे ,और अपंग /दिव्यांग लोगो को शासन स्तर पर न्याय दिलाने का काम करेंगे.
0 Response to "अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी संघटन के भंडारा जिल्हा महासचिव पद पर राकेश डुंभरे की नियुक्ती "
एक टिप्पणी भेजें