मोहाडी तहसील अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी संघटन के अध्यक्ष पद पर दत्तात्रय मेश्राम की नियुक्ती
भंडारा -मोहाडी तहसील के कान्हाळगाव निवासी सामाजिक कार्यकर्ते दत्तात्रय विठ्ठल मेश्राम की अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी संघटन के संस्थापक /सचिव श्रीकृष्ण देशभ्रतार के आदेश पर अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतीकारी संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव भांबोरे लेखी पत्रक द्वारा नियुक्ती की गई. उनकी नियुक्ती पर अनेक उनके चाहनेवाले ने बधाई दी है.
0 Response to "मोहाडी तहसील अखिल भारतीय ध्रुवतारा अपंग क्रांतिकारी संघटन के अध्यक्ष पद पर दत्तात्रय मेश्राम की नियुक्ती"
एक टिप्पणी भेजें