ओबीसी समाज मे जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय ओबीसी बहुजन महासंघ का गठन- पूर्व सांसद डॉ. खुशाल बोपचे
संजीव भांबोरे
गोंदिया - (ऑल इंडिया प्रतिनिधी) :- जब तक ओबीसी समाज डॉ भीमराव आंबेडकर ने दिये हुये भारतीय संविधान के प्रति जागृत नही होंगे तब तक ओबीसी समाज का विकास असंभव होने की बात पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय ओबीसी बहुजन महासंघ के संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ. खुशाल बोपचे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही .उन्होने आगे कहा कि रयते का राजा छत्रपती शिवाजी को आदर्श मानते हुए इस देश मे महात्मा ज्योतिबा फुले , छत्रपती शाहू महाराज , संविधान निर्माते डॉ .भीमराव आंबेडकर विचारधारो के बिना कोई भी लढाई जीती नही जा सकती. आजादी के 75 साल के बाद भी आज ओबीसी की जनगणना नही हुई यही ओबीसी समाज का विकास का पतन का मुख्य कारण बताया. चर्चा मे मेट्रो टाईम के मुख्य संपादक विजयकुमार डहाट, प्रेस संपादक व पत्रकार सेवा संघ के राज्य सरचिटणीस संजीव भांबोरे ,बापू वार्ता के संपादक देवेंद्र दमाहे, बसपा ते प्रदेश सचिव शंकर भेंडारकर, संजय रंगारी उपस्थित थे.
0 Response to "ओबीसी समाज मे जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय ओबीसी बहुजन महासंघ का गठन- पूर्व सांसद डॉ. खुशाल बोपचे"
एक टिप्पणी भेजें