कॉन्ट्रॅक्टदार( ठेकेदार) युनियन की 16 सप्टेंबर को नागपूर मे सभा का आयोजन
संजीव भांबोरे
नागपूर (ऑल इंडिया प्रतिनिधी) :- सभी कांट्रेक्टर( ठेकेदारों ) लोगों से मेरा निवेदन है पवार विद्यार्थी भवन कुकड़े लेआउट रामेश्वरी मेडिकल के पीछे चंद्रमणि गार्डन के पास नागपुर दिनांक 16/09/2022 1:00 बजे दिन शुक्रवार को बैठक रखी गई है कांटेक्टर( ठेकेदार ) यूनियन बनाने जा रहे हैं इस यूनियन में कौन कौन कॉन्टैक्टर( ठेकेदार) शामिल होना चाहता है यूनियन बनने से आप लोगों की जो भी प्रॉब्लम है वह साल की जाएगी इसमें प्लंबर इलेक्ट्रिशियन पेंटिंग सिविल वर्क कारपेंटर पीओपी टाइल्स जो भी सभी प्रकार के ठेकेदार आते हैं सभी लोग जुड़ सकते हैं इसीलिए आप लोग इस यूनियन का हिस्सा बने के लिए इस बैठक में आना जरूरी है
अधिक जानकारी के लिए विजय भाऊ पटले नागपूर मोबाईल 9890345717 ,दिलीप भाऊ रहांगडाले मोबाईल नंबर 8624051650 ,जितेश भगत 9767535921 ,गणेश दिसेन मोबाईल नंबर 9175746627 ,मोबाईल नंबर 9890340359 ,चेतन तुरकर ८२०८२६९२९४, राजू चौधरी 9657633560, कल्लू खान मोबाईल नंबर 9823863354, नारायण निगलकर 9370378137 ,सुरेश टेमरे 9325622221, शिवकुमार पारधी 9860431699, संपर्क कर सकते है.
0 Response to "कॉन्ट्रॅक्टदार( ठेकेदार) युनियन की 16 सप्टेंबर को नागपूर मे सभा का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें