-->

फ़ॉलोअर

चांदपूर हनुमान मंदिर मे पुजारी योगेश मिश्रा ने नारियल और मिठाई देकर किया सत्कार

चांदपूर हनुमान मंदिर मे पुजारी योगेश मिश्रा ने नारियल और मिठाई देकर किया सत्कार

 


भंडारा :- जिल्हे के तुमसर तहसील के चांदपूर पर्यटन क्षेत्र को सत्य पोलीस टाईम तथा जनता की आवाज टीमने भेट देकर  जानकारी प्राप्त की. और  यहा के पुजारी योगेश शुक्ला ने चर्चा करते समय  बताया की.   चांदपूर यहा की हनुमान  मूर्ती स्वयंनिर्मित है .हनुमान मूर्ती  किसी ने स्थापित नही की हुई है. और ये 1970  से है.  हनुमान की मूर्ती का आकार दिन दिन बढते जा रहा है . श्रद्धालु लोग आस्था के पोटी आते .इस हनुमान मंदिर मे श्रद्धालु के लिए रहने की सुविधा है. लेकिन खाने  की सुविधा नही है .या खाना बाहर से बुलाया जाता है .या राजनैतिक योगदान भी है , विशेषता राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल जिले के आगमन पर  अवश्य भेट देते. यहा हनुमान मंदिर मे योगेश मिश्रा ने सत्य पोलीस टाईम के उपसंपादक संजीव भांबोरे ,जनता की आवाज के मुख्य संपादक श्रीकृष्ण देशभ्रतार ,कॅमेरामॅन कुलदीप गंधे का नारियल और मिठाई देकर सत्कार किया.



0 Response to "चांदपूर हनुमान मंदिर मे पुजारी योगेश मिश्रा ने नारियल और मिठाई देकर किया सत्कार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article