-->

फ़ॉलोअर

गोंदिया जिल्हा राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया को सौंपा ज्ञापन

गोंदिया जिल्हा राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया को सौंपा ज्ञापन

अतिविष्टि से जिले में हुए नुकसान का मुआवजा व किसान, ग्रामीण, शहरों की समस्याएं पर ध्यान केंद्रित करने हेतु दिया निवेदन 

गोंदिया :- गोंदिया जिले में लगातार हो रही बारिश से अतिवृष्टि हुई है व फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। किसानो के फसलो का जल्द ही पंचनामा कर ज्यादा से ज्यादा नुकसान भरपाई शासन ‌करे, साथ ही रासायनिक खतों का कृत्रीम तुटवड़ा करने वालो पर कठोर कारवाही की जाए। जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए है, साथ ही पानी के बहाव में जनहानी व पशुहानी हुई है।  इस हेतु शीघ्र शासन अधिक से अधिक मुआवजा दे। गंदगी व अव्यवस्था चलते बड़े पैमाने पर बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शासकीय दवाखानो में स्थिति गंभीर है। दवा उपलब्ध नहीं है, डॉक्टर व स्टाफ की कमी से सामान्य लोगों को इलाज के लिय परेशानियों सामना करना पड़ रहा है, इस पर भी नागरिको में तीव्र नाराजी है। शहरो मे गन्दगी रोड – रस्तो पर गड्ढे पड़े है, स्ट्रीट लाइट बंद पड़े है। इसे अप्रासंगिक एवम अपघात होने की संभावनाएं बढ़ी हैं। इस कठीन समय में शासन व्दारा अन्नधान्य व जीवनावश्यक वस्तुओ पर GST (जीएसटी) लगाई गई उसे तत्काल रद्द करें। नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को प्रोत्साहन पर मंजूर 50000 की राशी त्वरित वितरीत की जाए।  साथ है किसानो का रबी की फसल का पूरा धान आधारभूत कीमत में खरीदी हो, यह भी निवेदन किया गया है।  पुर परिस्थिति में जिन नागरिको की मृत्यु हो गई उनको शीघ्र मुआवजा देने संबंधी आवश्यक कदम उठाए।  इन विषयो पर राष्ट्रवादी कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में जिल्हाधिकारी गोंदिया व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया से भेंट की व शासन से शीघ्र सुविधा मुहय्या करने की मांग की। इस बाबद राष्ट्रवादी कॉग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया को निवेदन सौंपा। 
इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिल्हाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, देवेन्द्रनाथ चौबे, जि. प. उपाध्यक्ष यशवंत गणवीर, योगेंद्र भगत, विशाल शेंडे, अशोक सहारे, राजलक्ष्मी तुरकर, केतन तुरकर, सुरेश हर्षे, किरण पारधी, बालू बावनथडे, अखिलेश सेठ, बालकृष्ण पटले, नीरज उपवंशी, रफ़ीक खान, गोविंद तुरकर, रवि पटले, प्रेमकुमार राहंगडाले, केवल बघेले, सी. के. बिसेन, राजू एन जैन, किशोर तरोने, लोकपाल गहाणे, संदीप मेश्राम, सुनील भालेराव, सचिन शेंडे, मनोहर वाल्दे, विनीत सहारे, खालिद पठान, गणेश बरडे, सुनील पटले, रजनी गौतम, नितिन टेंभरे, शंकर टेंभरे, लिकेश चिखलौंड़े, यशवंत परशुरामकर, मोहन पटले, हरिराम आशवानि, लक्ष्मण चंद्रिकापुरे, करण टेकाम, सोभा गणवीर, उषा मेश्राम, सोनू राय, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहीले, रमेश कुरील, लखन बहेलिया, लव माटे, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, दर्पण वानखेड़े, नागो सरकार, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, मदन चिखलौंड़े, पिंटू बनकर, कान्हा बघेले, सरभ मिश्रा, सोनू येडे, प्रतिक पारधी, कल्लू मस्करे, प्रमोद कोसरकर, इक़बाल सैय्यद, वामन गेडाम व अन्य उपस्थित थे।

0 Response to "गोंदिया जिल्हा राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया को सौंपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article